कोरोना के नये वैरिएंट Omicron के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पूरे देश में चिताएं व्याप्त हैं। कोरोना के खतरे के इन्हीं आशंकाओं के मध्य Chhattisgarh भाजपा ने मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel पर हमला किया है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री बघेल को अपने प्रदेश की चिंता नहीं है औऱ वह लगातार सूबे के बाहर रहना चाहते है। ऐसे में कोरोना के मामले में आवश्यक फैसले देरी से हो रहे हैं।
भूपेश बघेल कोरोना मामले में निर्णय लेने का अधिकार किसी और को सौंपे
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश से बाहर दौरा करने की इतनी ही आकांक्षा है तो वह कोरोना मामले में निर्णय लेने का अधिकार किसी को सौंपे दें। मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के बाहर घूम रहे हैं और कोरोना फिर से प्रदेश में अपना पैर पसारने लगा है।
अजय चंद्राकर ने कड़े शब्दों में कहा कि सरकार की बदहाली का यह आलम है कि विदेश से वापस लौटे महज कुछ यात्रियों की निगरानी भी वो ठीक से नहीं कर पा रही है। चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार समय रहते कोई काम नहीं करती है, जिसका परिणाम जनता को भोगना पड़ता है।
कोरोना से रोकथाम के लिए प्रदेश भाजपा ने 8 सुझाव दिये
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कोरोना की पिछली दो लहरों में भूपेश बघेल सरकार ने भारी लापरवाही की थी लेकिन उन्हें अब भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इसलिए प्रदेश भाजपा उन्हें कुछ सुझाव दे रही है, जिनका पालन करके वो प्रदेश को कोरोना के खतरे से बचा सकते हैं।
1. विदेशों से आने वाले यात्रियों पर निगरानी बढ़ाई जाए व उन्हें 7 दिन सरकारी नियंत्रण में आइसोलेट किया जाए।
जब वह छतीसगढ़ आये तब तुरंत जांच हो साथ ही 7 दिन बाद दुबारा जांच हो।
2. विदेशों से आने वाले लोगो के परिवारजन को भी विशेष गाईडलाइन जारी कर उसका पालन कराया जाए।
3. किसी भी विदेशी के पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत वायरस की जांच के लिए उसे भेज कर उनके संपर्क में आये लोगो को आइसोलेट कर, नियमित अंतराल में दो बार उनकी जांच की जाए।
4. जिन राज्यो में नए वायरस पुष्टि हो चुकी है वहाँ से किसी भी माध्यम से आने वाले यात्री की जांच कर उसे आइसोलेट किया जाए।
5. अन्य राज्यो से आने वाले यात्रियों पर निगरानी बढ़ाई जाए सभी का डेटा सरकार अपने पा
स रखे वो कहा जा रहे है कब तक राज्य में है ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे तुरंत संपर्क किया जा सके ।
6. जिन स्थानो पर नियमित रूप से भीड़ ज्यादा होती है वहाँ आने वाले लोगों की रैंडम जांच कर इस संख्या को लगातार बढ़ाया जाए।
7. अखबारों में इश्तिहार या अन्य अन्य माध्यमों से जनता को जागरूक करने व जानकारी देने का अभियान लगातार चलाया जाए।
8. प्रदेश में संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में निर्णय सही समय पर लिया जाए मुख्यमंत्री के बाहर रहने से निर्णय लेने में देरी न हो।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना से बचने के लिए महुआ में होम्योपैथिक कफ सिरप मिला कर किया सेवन, एक ही परिवार के 8 युवकों की मौत