Chattisgarh News: Bijapur नक्सली मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान घायल

0
300
chattisgarh News
chattisgarh News

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट एबी तिर्की (शांति भूषण तिर्की) शहीद हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा कि नक्सली मुठभेड़ की घटना में (CRPF) असिस्टेंट कमांडेंट श्री एस.बी. टिर्की जी की शहादत की खबर दुखद है।

ईश्वर उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। उन्‍होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बघेल ने मुठभेड़ में घायल जवानों के बेहतर इलाज की सुविधा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर वीरता और अदम्‍य साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है।

Naxals New 1
Naxals pic credit google

Chattisgarh News: जवान अलर्ट मोड पर

बस्तर के इंस्पेक्टर जनरल पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ पुटकेल के जंगल में हुई। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट झारखंड के निवासी एबी तिर्की 168वीं बटालियन में थे। शहीद कमांडेंट के शव और घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है। बाकी जवान अभी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं। जिले से बैकअप पार्टी को भी मौके के लिए रवाना किया गया है। इस घटना के बाद से जवान अलर्ट मोड पर हैं।

Chattisgarh News: तलाशी अभियान के दौरान हुआ हमला

मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक (Chattisgarh) उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पास बने जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मुखबिर से जवानों को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर शनिवार सुबह सीआरपीएफ के जवानों को तलाशी के लिए जंगल में रवाना किया गया था। यहां माओवादी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे।

जवानों को आते देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी नक्सलियों का करारा जवाब दिया। जवानों और नक्सलियों के बीच लगभग आधे घंटे से ज्यादा जबरदस्त मुठभेड़ चली। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की (शांति भूषण तिर्की) शहीद हो गए। मुठभेड़ के बाद माओवादियों ने जवान की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here