
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है। जिसको लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई। वहीं राज्य में नई सरकार में किसके हाथ कौन सा मंत्रालय आएगा,इसे लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है। दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली गए थे। जहां से लौटने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की।

Bihar Politics: हो चुका मंत्रिपद को लेकर उम्मीदवारों के नाम का फैसला
माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार का काम जल्द आगे बढ़ेगा। वहीं तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि मंत्रीपद को लेकर उम्मीद्वारों के नाम का फैसल हो चुका है। बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली का दौरा कर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी , भाकपा नेता डी. राजा और माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी। जहां इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं से बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के विषय में चर्चा की थी। बिहार वापस लौटने पर जब मीडिया ने उनसे मंत्रिमंडल गठन के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा था कि जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।

दिल्ली से बिहार लौटने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अन्य दलों के शीर्ष नेताओं से बातचीत कर ली गई है और सभी से उन्हें सरकार चलाने का आशीर्वाद मिला है। इस दौरान उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ दस लाख रोजगार देने के लिए बोला है, उनसे सवाल करिए जिन्होंने सलाना 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, वो नौकरी दे रहे हैं कि नहीं?

सूत्रों के अनुसार नई सरकार में 36 मंत्री हो सकते हैं। वहीं 79 विधायकों के साथ राजद विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है तो उसे मंत्रीमंडल में ज्यादा भागीदारी मिल सकती है। विधायकों की संख्या के हिसाब से मंत्री पद तय होगा।
संबंधित खबरें…
Bihar Politics: बिहार में BJP के गठबंधन सहयोगी ने कहा, ‘अगर भाजपा को दिक्कत है तो गठबंधन छोड़ दे’