BJP Worker Suicide: कोलकाता के चितपुर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता की लाश घर में फंदे से लटकी मिली। 27 साल के अर्जुन चौरसिया कोलकाता बीजेपी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष थे। बीजेपी के कार्यकताओं ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकताओं पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

BJP Worker Suicide: अमित शाह ने कार्यकर्ता की मौत पर क्या कहा?
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर हैं। बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद अमित शाह के भव्य स्वागत समारोह को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अमित शाह ने खुद अपना स्वागत समारोह रद्द कराया। अमित शाह ने इस पूरे मामले पर सीबीआई(CBI) जांच के आदेश दे दिए हैं।
बीजेपी के सीनियर लीडर राहुल सिन्हा ने कहा कि उनके कार्यकर्ता की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है। अर्जुन अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ था। अर्जुन चौरसिया की हत्या की गई है। ये हत्या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकताओं द्वारा की गई है।

BJP Worker Suicide: ममता बनर्जी की पार्टी ने दी सफाई
अर्जुन चौरसिया की हत्या करने के आरोपों को तृणमूल कांग्रेस ने बेबुनियाद बताया है। तृणमूल कांग्रेस के एमपी शांतनु सेन ने कहा कि बीजेपी के आरोपों का कोई आधार नहीं है। यह पुलिस का काम है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता अतिन घोष ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई बाहर वाला कैसे तय कर सकता है कि यहां क्या हुआ। बिना पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। बीजेपी केवल राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे आरोप लगा रही है।

बंगाल बीजेपी ने अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “काशीपुर विधानसभा निवासी हमारे प्रतिबद्ध कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया (27) की मृत्यु अत्यंत दुखदायी है। दुर्भाग्यपूर्ण हत्या को देखते हुए, कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए सभी समारोह रद्द कर दिए गए हैं।”
संबंधित खबरें :