शराब घोटाले में नया खुलासा, BJP ने Sting Operation का वीडियो जारी कर ‘AAP’ पर लगाया मोटी कमाई का आरोप

BJP Sting Operation: संबित पात्रा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मोटा माल कमाया है, अपने मित्रों से मोटी दलाली ली है। लोग दलाली देने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पास जाते थे।

0
238
BJP Sting Operation: Sambit Patra
BJP Sting Operation

BJP Sting Operation: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर भाजपा और आप की लड़ाई में आज यानी सोमवार को नया खुलासा हुआ है। पिछले कई दिनों से जारी इस दंगल में अब भाजपा के एक स्टिंग ऑपरेशन ने हड़कंप मचा दिया है। राजधानी में लगातार भाजपा आम आदमी पार्टी को नई शराब नीति को लेकर हमलावर है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक कथित स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है। भाजपा मुख्‍यालय में प्रेस कांफ्रेस कर वीडियो जारी किया गया है।

इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने घोटालों के आरोपों को लेकर आप पर हमला बोला है। बीजेपी ने इसके जरिए ‘आप’ पर मोटा माल कमीशन के जरिए लेने का आरोप लगाया है। बीजेपी का दावा है कि सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर आप सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है। हालांकि, ‘एपीएन न्‍यूज ‘ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Manoj Tiwari Alleges Arvind Kejariwal on Liquor Policy.
BJP Sting Operation: Manoj Tiwari

BJP Sting Operation: स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया

BJP Sting Opertion on AAP.
BJP Sting Operation: Adesh Gupta.

भाजपा का दावा है कि स्टिंग के वीडियो में नजर आ रहा शख्स आबकारी मामले में आरोपी सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं। भाजपा ने इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए दलाली कमाई गई। इस पर संबित पात्रा ने कहा- “आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। अरविंद केजरीवाल जी जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे ”।

BJP Sting Operation: मोटी दलाली कमाकर दिल्ली को नुकसान में धकेलने का आरोप

BJP Sting Operation
BJP Sting Operation on Liquor Policy of AAP.

संबित पात्रा ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मोटा माल कमाया है, अपने मित्रों से मोटी दलाली ली है। लोग दलाली देने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पास जाते थे। मोटी दलाली कमाकर दिल्ली को नुकसान में धकेला गया और खुद को प्रॉफिट में रखा गया। यह स्टिंग उस व्यक्ति के मुंह से है जो खुद मनीष सिसोदिया के हाथ में मोटा माल देता था।

संबित पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन में कही गई बातों के हवाले से कहा कि ठेकेदारों और अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया के मित्रों को 80 फीसदी प्रॉफिट मिलता था। राजस्व को केवल 10 फीसदी मिला है, बाकी सब मित्रों को। संबित पात्रा ने कहा, ”मारवाह साहब ने कहा कि हम कच्ची कॉलोनी में दुकानें ले रहे थे, वहां सस्ती की दुकानें होती हैं, हमसे 250 करोड़ लिए हैं।

BJP Sting Operation: बड़े-बड़े वालों से तो 500-500 करोड़ रुपये लिए हैं। आलम यह था कि जो शराब नीति बनाई गई थी इसमें ठेकेदारों का कमीशन 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया। एक बोतल के साथ एक या एक बोतल के साथ दो देने पर भी इनका फायदा हो रहा था। मारवाह ने कहा कि ये पैसे सरकारी खजाने में नहीं जा रहे थे।
इसका सीधा मतलब है कि यह मनीष सिसोदिया के खाते में जा रहे थे। मोटा माल 60 करोड़ किसी से, 150 करोड़ किसी से। साफ शब्दों में मारवाह साहब कहते हैं कि एक गलती तो बड़ी कर दी इन्होंने कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुलाकर ठेका दिया है। मोटा माल की वजह से इन कंपनियों को ठेका दिया गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here