
Punjab दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अकाली दल के नेता Bikram Majithia ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक(PM Security Breach) हुई थी जिसके कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।
Bikram Majithia ने कहा, ”CM पंजाब में रोज़ यात्रा कर रहे हैं तो उनको कभी 20 मिनट नहीं रोका गया। जब उनके लिए रास्ता ढूंढा जा सकता है तो PM के लिए क्यों नहीं? PM के लिए इसलिए नहीं ढूंढा गया क्योंकि CM कार्यालय में एक प्लानिंग हुई थी।”
Bikram Majithia को अदालत से मिली राहत,

Bikram Majithia को अदालत से बड़ी राहत मिली है। Drugs Case में फंसे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। Bikram Majithia के वकील डी.एस. सोबती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया को अंतरिम जमानत दे दी गई है।
Bikram Majithia के केस में पंजाब सरकार को लगा झटका

पंजाब सरकार की तरफ से इस मामले में वरिष्ठ वकील पी. चिदंबरम ने बहस की। जानकारी के अनुसार पी. चिदंबरम ने लगभग 45 मिनट तक अपना पक्ष रखा लेकिन अदालत उनकी दलीलों पर सहमत नहीं हुआ। सीएम Charanjit Singh Channi ने कहा था कि कानून बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष होकर अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा था कि मजीठिया पर एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जो हाईकोर्ट में जमा करवाई गई है।
यह भी पढ़ें:
- Punjab Election 2022: AAP ने जारी किया उम्मीदवारों का एक और लिस्ट; Navjot Singh Sidhu ने बताया कांग्रेस का प्लान
- Punjab Assembly Elections के लिए Congress ने की Manifesto और Campaign Committee गठित, देखें लिस्ट