Bihar Vidhan Parishad Chunav: बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। मतदान 4 अप्रैल 2022 को होगा, जबकि मतगणना 7 अप्रैल को होगी। विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना 9 मार्च को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
Bihar Vidhan Parishad Chunav के लिए तारीखों का एलान
उम्मीदवार 16 मार्च तक नामांकन (Bihar Vidhan Parishad Chunav) दाखिल कर सकेंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी। 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान का दिन 4 अप्रैल रखा गया है। विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। जिसके लिए महागठबंधन और एनडीए पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। तारीखों की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों की चहल-पहल और बढ़ जाएगी।
आपको बता दें कि चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा कर दिया गया है। बिहार एनडीए में भारतीय जनता पार्टी को 12, जदयू को 11 और आरएलजेपी को एक सीट मिली है। भारतीय जनता पार्टी को जो 12 सीटें मिली हैं उनमें रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल हैं। जदयू को जो 11 सीटें मिली हैं उनमें पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी शामिल हैं। जबकि आरएलजेपी के पास एक सीट वैशाली है।
राजद ने माले के साथ गठबंधन कर उम्मीदवार उतारने का एलान किया है। इनके अलावा मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी, कांग्रेस और चिराग पासवान की लोजपा (राम विलास) ने भी अपने उम्मीदवार उतारने का एलान किया है।
संबंधित खबरें…
Bihar में शराब पीने पर गिरफ्तारी नहीं, कैदियों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार ने लिया फैसला