Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला जिले के मऊ दक्षिण गांव का है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फंदे पर लटके मिले। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से परिवार ने आत्महत्या की है।

Bihar News: फंदे से लटके मिले शव
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मनोज झा, 38 वर्षीय सुंदर मणि,65 वर्षीय सीता देवी, 10 वर्षीय सत्यम और 7 साल के शिवम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मनोज की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी निभा पति के साथ मायके आई हुई थी। निभा ने कहा कि वो अपने पति के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी। जब सुबह उठी तो देखा बगल वाला कमरा खुला हुआ है और अंदर 5 शव फंदे से लटके हुए हैं। शव देखने के बाद निभा चिल्लाने लगी, जिसके बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे।
Bihar News: जांच में जुटी पुलिस
तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर दलसिंहसराय के एसपी हृदयकांत ने कहा कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजह का खुलासा हो सकेगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक ने कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने की वजह से वो लोग परेशान थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही सच्चाई सबसे सामने होगी।
संबंधित खबरें…
- Bihar News: ‘Shocking’ जन्म लिए बच्चे के पेट में मिला एक और बच्चा, डॉक्टर्स के उड़े होश
- Bihar News: हादसे में गंवाना पड़ा मासूम सीमा को पैर, टीचर बनने के लिए अब ऐसे तय करती है घर से स्कूल तक का सफर