Bihar News: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में लगाई आग, 1 पुलिस कर्मी की मौत

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार के दिन बलथर पुलिस गश्त पर आई थी। यहां अनुरूद्ध यादव बल्थर गांव में डीजे बजा रहे थे। पुलिस डीजे को जब्त कर अनुरूद्ध को गिरफ्तार कर थाने ले आई और जमकर पिटाई की।

0
557
Bihar News
Bihar News

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बेतिया में भीड़ ने पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद शनिवार को बलथर पुलिस थाने में आग लगा दी। घटना के बाद एसपी बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि भीड़ द्वारा 3 पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया; इस घटना में एक पुलिस कर्मी की जान चली गई। पुलिस हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पुलिस थाने में मधुमक्खी के डंक से मौत होने के बाद यह घटना हुई।

Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

अब इस घटना के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेतिया में हिरासत में मौत दुर्भाग्यपूर्ण, पहले भी पुलिस, हिरासत में लोगों को मार चुकी है। बिहार में प्रशासनिक अराजकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने खुद दावा किया है कि पुलिस उनकी नहीं सुनती। सीएम नीतीश कुमार नहीं संभाल सकते राज्य।

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

बलथर थाने में उग्र भीड़ ने लगाई आग

बता दें कि पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत के बाद उग्र भीड़ ने बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में शनिवार को भीड़ द्वारा पुलिस थाने में आग लगाने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। शनिवार दोपहर पुलिस हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया में बलथर थाने के परिसर में पुलिस पर पथराव किया और तीन पुलिस वाहनों को आग लगा दी।

download 87
Bihar News

पुलिस कर्मी राम जतन सिंह की मौत की पुष्टि करते हुए बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में मधुमक्खी के डंक से उसकी मौत हो गई, वर्मा ने दावा किया कि यादव को मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार के दिन बलथर पुलिस गश्त पर आई थी। यहां अनुरूद्ध यादव बल्थर गांव में डीजे बजा रहे थे। पुलिस डीजे को जब्त कर अनुरूद्ध को गिरफ्तार कर थाने ले आई और जमकर पिटाई की। पुलिस ने उसे बट ने पीटा। पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के बाद अनुरूद्ध की मौत हो गई।

download 89
Bihar News

घटना के बाद आक्रोशित होकर लोगों ने थाने में आग लगा दी और तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों को पीटा। घटना के 4 घंटे बाद बेतिया एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर वहां से हटाया गया।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here