Bihar News: पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग; 2 की मौत, 4 घायल

0
126
Bihar News फायरिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर
Bihar News फायरिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar News: बिहार के पटना से ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर आ रही है। दरअसल, पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद करीब 50 राउंड फायरिंग की गयी। इस हिंसक घटना में दो लोगों की मौत हुई है। वारदात के बाद से इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 2 लोगों की मौत की खबर सुनकर गुस्साए लोगों ने आरोपी के कम्युनिटी हॉल में आग लगा दी। फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि लोगों ने पुलिस की टीम को भी खदेड़ दिया है।

Bihar News: पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग की घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पार्किंग में गाड़ी हटाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद दो गुटों में गाली-गलौज हुई। फिर अचानक एक गुट ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। बता दें कि घटना पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में रविवार की दोपहर हुई। फायरिंग में मारे गए गौतम कुमार के चाचा (संजीत कुमार) ने बताया कि वो लोग अपने निजी पार्किंग से गाड़ी निकाल रहे थे। रास्ते में आरोपी पक्ष के लोगों की गाड़ी से गिट्टी उतारा जा रहा था।

पेड अपडेट की जा रही है…