Bihar News: झारखंड के दुमका में हुई प्रेमी के हाथों प्रेमिका की हत्या को शायद ही कोई अब तक भूल पाया हो कि अब बिहार के मोतिहारी में दुमका जैसा कांड हुआ है। मोतिहारी के कल्याणपुर में एक महिला के घर में घुस कर कथित तौर पर प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में प्रेमिका बुरी तरह से झुलस गई है।
प्रेमिका की चीख-पुकार जैसे ही आस-पास के लोगों को लगी मौके पर सभी मौजूद हुए और पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स पीड़िता के साथ जबरन शादी करना चाहता था और उस पर दवाब बना रहा था।

Bihar News: शादी से किया इनकार को प्रेमी ने किया आग के हवाले
गौरतलब है कि घटना गुरुवार रात की है। जहां मोतिहारी के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव में महिला अपने घर में खाना बना रही थी। उसी समय घोड़ासन थाना क्षेत्र का रहने वाला दानिश नाम का शख्स वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि दानिश और महिला के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध चल रहा था।
महिला के घर पहुंचकर शख्स उस पर शादी का दवाब बना रहा था, जब महिला ने इससे इनकार किया तो गुस्से में दानिश ने महिला पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद दानिश मौके से फरार हो गया। महिला की चीख-पुकार सुन मौके पर मौजूद घरवालों ने आग बुझाने का काम किया और उसे अस्पताल में ले जाया गया।

Bihar News: डेढ़ साल से दोनों के बीच था संबंध- पुलिस
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, पीड़िता और दानिश के बीच करीब डेढ़ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी दानिश महिला पर बार-बार शादी का दवाब बनाता था। जबकि प्रेमिका पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं। महिला का पति उसके साथ नहीं रहता क्योंकि वह बाहर नौकरी करता है।
पहले से शादीशुदा होने के कारण बार-बार महिला शादी से इनकार करती थी। शादी से इनकार की बात सुनकर दानिश गुस्से से आग-बबूला हो गया और उसने अपनी ही प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया। पुलिस से फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:
- दुमका में फिर हैवानियत, एकतरफा प्यार में युवक ने लड़की को किया आग के हवाले, मौत
- Bihar News: दोस्त की बहन से हो गया था प्यार, भाइयों ने कुल्हाड़ी से काट डाला, पढ़ें पूरी कहानी