Bihar News: लाठीबाज ADM पर सीएम नीतीश का एक्शन, जानें पद से हटाकर कहां भेजे गए केके सिंह…

प्रदर्शन में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के अभ्यर्थी शामिल थे।

0
174
केके सिंह
केके सिंह

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना(Patna news) के एडीएम रहे कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह (K K Singh) को उनके पद से हटा दिया गया है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने इस आदेश से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की है। मालूम हो कि पिछले महीने पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान तब के एडीएम केके सिंह (ADM K K Singh) पर एक अभ्यर्थी को बेरहमी से पीटने और तिरंगे को अपमानित करने का आरोप लगा था। बताया गया कि केके सिंह इस मामले में दोषी पाए गए, जिसके बाद उन्हें एडीएम पद से हटा दिया गया।

Bihar News: शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज करते एडीएम केके सिंह
Bihar News: शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज करते एडीएम केके सिंह

Bihar News: धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar ) ने बुधवार को एडीएम रहे केके सिंह को उनके पद से हटा दिया। बता दें कि पिछले महीने 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया था। उस प्रदर्शन में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के अभ्यर्थी शामिल थे।

मिली जानकारी के अनुसार तब के एडीएम रहे केके सिंह ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था। उनपर एक शिक्षक अभ्यर्थी को बेरहमी से पीटने और उसके हाथ में रहे तिरंगे को अपमानित करने का आरोप लगा था। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। तब नीतीश सरकार के राज में बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों की बेरहमी से पिटाई करने का मुद्दा गरमा गया था। इसके बाद से बिहार की नीतीश सरकार ने मामले में दोषी पाए गए एडीएम केके सिंह पर कार्रवाई की। उन्हें उनके पद से हटा दिया गया।

केके सिंह को मिला अब यह पद

बिहार सरकार ने केके सिंह को एडीएम पद से हटा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने उन्हें स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग, पटना में योगदान करने का निर्देश भी दिया है। हालांकि, कई लोग सरकार के इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बेरहमी से किसी की पिटाई और तिरंगे का अपमान करने पर एडीएम को सिर्फ उनके पद से हटाकर किसी और पद पर भेज देना, ये कहां का न्याय है। लोगों की मांग है कि दोषी पाए गए अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार करे।

बता दें कि एडीएम द्वारा अभ्यर्थी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर राजनीतिक खेमे से लेकर सोशल मीडिया तक नीतीश सरकार की खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद सरकार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए थे। वहीं, अभ्यर्थी की बेरहमी से पिटाई और तिरंगे का अपमान मामले में केके सिंह जांच में दोषी पाए गए, जिसके बाद नीतीश सरकार ने कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ेंः

बेगूसराय के बाद भागलपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली मारकर व्यापारी की हत्या

“Prashant Kishor से नाराजगी नहीं…”, चुनावी रणनीतिकार से मुलाकात के बाद बोले सीएम Nitish Kumar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here