बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी की समीक्षा की जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सरकार समीक्षा करेगी।
शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग
हालांकि, समीक्षा के दौरान किन बिंदुओं पर चर्चा होगी नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट नहीं किया है। नीतीश कुमार ने इतना जरूर कहा है कि त्योहार के बाद शराबबंदी की समीक्षा की जाएगी। मालूम हो कि गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद लगातार विपक्ष मांग कर रहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाए।
विपक्ष की तरफ से उठ रही मांगों के बीच नीतीश कुमार ने यह बड़ी बात कही है। दरअसल हाल ही में चुने गये विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे थे और यहीं पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।
सीएम नीतीश ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आपको बता दें कि शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बिहार में जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं।