CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। सीएम पिछले 3- 4 दिनों से बुखार से पीड़ित थे। जब उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद एहतियातन सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने के लिए कहा है। इसके बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय से भी मंगलवार को जानकारी दी गई। सीएम नीतीश कुमार का सोमवार को कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है, जो भी पिछले दो- तीन दिनों के बीच मुख्यमंत्री के संपर्क में आए हैं वो लोग अपनी जांच करा लें। हालांकि, इसे लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सीएम का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है।

CM Nitish Kumar: राष्ट्रपति शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे नीतीश कुमार
सोमवार को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की नवनिवर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ ली थी। इस कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर खूब चर्चा भी हुई थी और अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है।
CM Nitish Kumar: पहले भी सीएम हो चुके कोरोना संक्रमित

बता दें कि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जनवरी महीने में सीएम कोरोना की चपेट में आए थे। इसके अलावा अभी हाल ही में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई अन्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में 12 जुलाई को बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ के उद्घाटन पर जब पीएम मोदी पटना आए तो कई मंत्री वहां नहीं पहुंच सके थे।
यह भी पढ़े:
- CM Nitish Kumar: समलैंगिकता का विरोध करते हुए नीतीश कुमार ने कहा- ”लड़का- लड़का शादी कर लेंगे तो बच्चे कैसे होंगे”
- Bihar Caste Census: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण पर BJP और JDU आमने-सामने