Arvind Kejriwal:पिछले दिनों ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। उस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 1000 से अधिक यात्री जख्मी हुए थे। पीएम मोदी खुद हादसे वाली जगह जाकर घटना का जायजा लिया था। इस घटना ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया था। इसे सदी का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बताया गया। वहीं, देश में ट्रेन की स्थिति को लेकर पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,”रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए ‘यातना केंद्र’ बना दिया है।” आरजेडी के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्रेनों की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

Arvind Kejriwal:एसी,स्लीपर या जनरल सभी बोगियों की एक जैसी स्थिति- राजद
लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर रेल की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। आरजेडी ने अपने ट्वीट में कहा,”रेल के डिब्बों को आम आदमी के लिए ‘यातना केंद्र’ बना दिया गया है। एसी, स्लीपर या जनरल…सभी की एक जैसी स्थिति है। लोग रिजर्वेशन होने के बावजूद बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं।” आरजेडी ने आगे कहा,”सब जानते हुए भी सरकार अतिरिक्त ट्रेनों या डिब्बों की व्यवस्था नहीं कर रही है।” राजद ने अपने इस ट्वीट के साथ ट्रेन की बोगियों में खचाखच भरे लोगों की भीड़ की तस्वीरें भी शेयर की है। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरजेडी के इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया है।
Arvind Kejriwal:जिस से ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश में ट्रेनों की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,”जिस से ट्रेन नहीं चलती, वो देश कैसे चलाएगा?”
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,”अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया। आज एसी कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलेगी। एसी और स्लीपर कोच जनरल से ज्यादा बदतर हो गए हैं।”
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा,”इन्हें(बीजेपी वालों को) सरकार चलानी नहीं आती। इन्हें समझ ही नहीं है। अनपढ़ सरकार है। हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं। “
यह भी पढ़ेंः
एक हफ्ते पहले PM Modi ने की ‘मन की बात’, जानिए कार्यक्रम की 102वीं कड़ी की मुख्य बातें