Aparna Yadav: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी किसी वाट्सएप कॉल के जरिए दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि वो अपर्णा यादव को 72 घंटे में बम से उड़ा देंगे। अपर्णा को मिली धमकी के बाद से परिवार में हड़कंप मचा है। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है।

अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं। वह 19 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल हो गईं। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पार्टी में शामिल किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कहीं से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है। हालांकि, अपर्णा ने कहा था कि वह चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए पार्टी में शामिल हुई थीं।

Aparna Yadav ने मुलायम के साथ शेयर की तस्वीर
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के तीसरे दिन अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ट्विटर पर मुलायम से आशीर्वाद लेने की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद लखनऊ आकर नेताजी का आशीर्वाद लिया।

2017 में लड़े चुनाव
बता दें कि अपर्णा मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। 2017 में, उन्होंने सपा के टिकट पर लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था।
संबंधित खबरें…
- Aparna Yadav ने की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात, BJP में शामिल होने के बाद ससुर का लिया आशीर्वाद
- Aparna Yadav BJP में हुई शामिल, संघमित्रा मौर्य बीजेपी से हुई नाराज, पढ़ें 19 जनवरी की सभी बड़ी खबरें
- UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू Aparna Yadav बीजेपी में शामिल