Ankita Dutta: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा का चुनाव होने को है। इसको लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी समेत कांग्रेस और अन्य दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, इस बीच कांग्रेस के एक नेता पर महिला के साथ मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि यह मामला कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में दिक्कत दे सकता है। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कर्नाटक से आने वाले कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी पर असम की पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने मानसीक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने श्रीनिवास के खिलाफ दिसपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। बता दें कि पिछले दिनों अंकिता ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी बात और परेशानी भी कही थी।

Ankita Dutta: श्रीनिवास द्वारा उत्पीड़न बंद नहीं होता है- अंकिता
अंकिता ने ट्वीट कर कहा था,”मैं चार पीढ़ियों की कांग्रेसी हूं। मैं दो बार आंतरिक संगठन से चुनाव लड़ चुकी हूं, बूथ समिति बनाई, पुलिस से पिटाई हूं। मेरी शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान से एलएलबी तक, गुवाहाटी विश्वविद्यालय में पीएचडी तक है। हम पार्टी के लिए चुप हैं। लेकिन श्रीनिवास द्वारा उत्पीड़न बंद नहीं होता है।”
उन्होंने आगे कहा,”वह पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव झेल रही हैं।” उन्होंने प्रियंका गांधी को भी घेरते हुए कहा,”प्रियंका गांधी के नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’का क्या हुआ? मैं कैसे इन असुरक्षित माहौल में कार्य कर सकती हूं व किसी अन्य को प्रोत्साहित कर सकती हूं।”
दत्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि श्रीनिवास को लगता है कि वह बहुत ही शक्तिशाली हैं और उन्हें बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में महिला को परेशान और अपमानित कर सकते हैं। अंकिता दत्ता ने कहा है कि वे इस मामले में अपनी पार्टी के रुख का इंतजार कर रही हैं।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग ने अंकिता दत्ता के द्वारा श्रीनिवास पर लगाए गए आरोपों को संज्ञान में लिया है। महिला आयोग ने कहा है कि वह अंकिता दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों से निराश और हैरान हैं। उनकी तरफ से असम के डीजीपी को पत्र लिखा गया है और आरोपों की जांच करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग भी इसकी जांच करेगी।
यह भी पढ़ेंः
गौतम अडानी ने शरद पवार से की उनके आवास पर मुलाकात, हिंडनबर्ग मामले में मिला था सपोर्ट