Allahabad HC: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत चहल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस अभिरक्षा में उन्हें 12 मई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। वारंट सीजेएम के मार्फत जारी होगा।
कोर्ट ने ये आदेश जिलाधिकारी द्वारा कोर्ट आदेश की जानबूझकर अवज्ञा करने और कोर्ट आदेश के विपरीत अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर अपील सुनने जैसा आदेश पारित करने पर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कोर्ट की गरिमा एवं मर्यादा कायम रखने और न्याय व्यवस्था पर जन विश्वास बनाए रखने के लिए कोर्ट आंख बंद किए नहीं रह सकती।

Allahabad HC: जिलाधिकारी ने कोर्ट की अवज्ञा की
कोर्ट ने कहा जिलाधिकारी से उम्मीद की जाती है कि उन्हें इस बेसिक कानून की जानकारी होगी, कि कोर्ट आदेश पर रोक नहीं है तो वह लागू रहेगा और प्राधिकारी को उसका पालन करना बाध्यकारी होगा। इसके बावजूद जिलाधिकारी ने कोर्ट की अवज्ञा की है। ये आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने बृजमोहन शर्मा की अवमानना याचिका पर दिया है।
जिलाधिकारी ने याची को नियमित किये जाने से पहले की सेवा को क्वालीफाइंग सेवा नहीं माना और कहा वह पेंशन पाने का हकदार नहीं हैं।

हाईकोर्ट ने इस आदेश को रद्द कर दिया और 1996 से याची की सेवा मानते हुए पेंशन निर्धारित करने का आदेश दिया।
पालन न करने पर कोर्ट ने नोटिस जारी की और अनुपालन रिपोर्ट मांगी। जिलाधिकारी ने अनुपालन हलफनामा दाखिल कर कहा कि कोर्ट आदेश की पुनर्विचार अर्जी दी गई है। उसके तय होने तक याची पेंशन पाने का हकदार नहीं हैं।
जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया और कहा कि जिलाधिकारी ने कोर्ट आदेश के खिलाफ अपील अधिकारी बन आदेश देकर कोर्ट की अवज्ञा की है।कोर्ट ने आश्चर्य प्रकट किया कि स्पष्ट आदेश के बावजूद जिलाधिकारी ऐसा आदेश दे रहा है। उसने कोर्ट की घोर अवहेलना की है। याचिका की सुनवाई 12 मई को होगी।
संबंधित खबरें
- Allahabad HC: Court ने कहा- न्याय केवल अभियुक्त के लिए नहीं बल्कि पीड़िता के साथ होना चाहिए, आरोपियों की स्थानांतरण याचिका खारिज
- Allahabad HC: मांगी गई जानकारी नहीं देने पर अधिकारी को कोर्ट की फटकार,5 हजार रुपये जुर्माने के साथ 5 दिन में दाखिल करना होगा जवाब