दिल्ली में लगातार बिगड़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 10 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल

0
94

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता रविवार (05 नवंबर) की सुबह भी गंभीर श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, जहां सुबह 7 बजे आरके पुरम में सूचकांक 489 पर था।

FotoJet 50
Delhi Air Pollution

Air Pollution: बंद किए गए प्राइमरी स्कूल

इसी बीच अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का एलान किया गया है। वहीं, छठी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने का विकल्प दिया गया है। बता दें, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर ये जानकारी शेयर की है।

यह भी पढ़ें: