Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ही परिवार के तीन जनों द्वारा सामुहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, सिंकदराबाद (Sikndrabad) थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-10 के एक घर में पति-पत्नी और बेटी के शव फंदे से झूलते मिले हैं। सामूहिक आत्महत्या के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पंहुची और तीनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Agra News : परिवार का मुखिया लंबे समय से था बेरोजगार
वहीं पुलिस को मौके पर मिले एक सुसाइड नोट में बड़े भावुक ढंग से यह आत्मघाती कदम उठाने की वजह बताई गई है। बताया गया है कि परिवार का मुखिया सोनू बेरोजगार था। बता दें कि सामूहिक रूप से आत्महत्या के फैसले में सभी की सहमति बताई गई है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में छोटे बेटे ने ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों को बताया कि उसके मम्मी-पापा और बहन ने जान दे दी है।
Agra News : 6 साल पहले सोनू का हुआ था एक्सीडेंट
वहीं सोनू की मां के अनुसार सोनू का छह साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसमें कंधे में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण सोनू वजन नहीं उठा पाता था। जिसके बाद उसका इलाज कराया। ठीक होने के बाद पिता की ट्रक बॉडी बनाने की दुकान पर काम करने लगा। दो साल से लॉकडाउन होने पर सोनू ने काम करना बंद कर दिया। और घर में ही रहने लगा। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई थी। और घर का जो भी खर्चा होता था वह मां बाप ही उठाते थे।

संबंधित खबरें...