6th Pay Commission: हिमाचल कैबिनेट की आज बैठक होनी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि आज छठें वेतन आयोग (6th Pay Commission) की सिफारिशों को लागू करने पर भी चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को नए साल से नए वेतनमान के मुताबिक वेतन देगी। अगले साल फरवरी से नया वेतन सरकारी कर्मचारियों को मिलने लगेगा।
6th Pay Commission की सिफारिशों को लागू करेगी राज्य सरकार
मालूम हो कि नया वेतनमान देने के लिए हिमाचल सरकार कर्ज लेने की तैयारी में है। पंजाब की तर्ज पर छठे वेतनमान की सिफारिशें लागू करने के लिए करीब छह हजार करोड़ का खर्चा आएगा। हालांकि अभी वित्त विभाग वेतनमान देने का फार्मूला तैयार कर रहा है। जैसे ही यह तैयार होगा, उससे पता चल सकेगा कि किस श्रेणी के कर्मचारियों को वेतन कितना बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संयुक्त सलाहकार समिति में संशोधित वेतनमान देने की घोषणा कर चुके हैं। जेसीसी बैठक में उन्होंने कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए करीब साढ़े सात हजार करोड़ के वित्तीय लाभों की घोषणा की थी।
संबंधित खबरें…