6800 Appointments: Uttar Pradesh के Basic Education Department की 69,000 शिक्षक भर्ती के मामले में आरक्षण की स्थिति साफ होने के बावजूद 6,800 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए भटकना पड़ रहा है। बता दें कि 6,800 पदों पर चयनित इन अभ्यर्थियों का नाम सूची में भी शामिल है लेकिन इसके बावजूद उनकों नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए हैं।
अभी तक नियुक्ति नहीं होने से अभ्यर्थी लगातार मुख्य सचिव को पत्र लिख रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। बता दें कि 2019 में 69,000 पदों पर शिक्षक भर्तियां आई थींं। लेकिन करीब 68,00 पदों पर आरक्षण संबंधी मामले के चलते रोक लग गई थी और भर्ती नहीं हो सकी थी।
6800 Appointments को लेकर अभ्यर्थियों उठा रहे हैं आवाज
इस मामले को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट भी पहुंचे थे। जिसके बाद साल की शुरुआत में 5 जनवरी को शासन ने 68,00 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की थी। इस सूची में अभ्यर्थियों के नाम होने के बावजूद भी नियुक्ति पत्र न मिलने से वो परेशान हैं और लगातार अपनी आवाज अलग-अलग तरीके से उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अभ्यर्थी अपनी बात रख रहे हैं और इसको लेकर कई ट्वीट और पोस्ट कर रहे हैं। सरकार से नियुक्ति की मांग करते हुए एक यूजर Panwa20Akanksha ने ट्वीट किया, कृपया कर 6800 शिक्षकों को नियुक्ति दो

@JeetPal79478368 नाम के एक यूजर ने लिखा कि 6,800 आरक्षित वर्ग को नियुक्ति दो, कृपया जिला आवंटन सूची को जारी करें, जितनी जल्दी हो सके।

तो वहीं @Sandeep00870401 ने लिखा यह कैसा न्याय है योगी जी, अगर हम भी आपको वोट देने के लिए कहें तो आप अपनी बातों से मुंह मोड़ लेंगे तो कितना नुकसान करेंगे, हमारी सवा साल की मेहनत को, चुनाव से पहले न्याय दें।
यह भी पढ़ें: