COVID-19: Delhi में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसी के चलते राज्य में महामारी का खतरा बना हुआ है। पिछले 24 घटों में राज्य में कोरोना के 3,194 नए मामले सामने आए और Positivity Rate 4.59% रहा। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में महामारी से 1,156 लोग ठीक हुए हैं और अब कोरोना के Active Cases की संख्या 8,397 हो गई है। बता दें कि कल दिल्ली में 2,716 मरीज संक्रमित हुए थे।
केरल सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में रविवार को 2,802 नए मामले और 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं अस्पताल से कोविड-19 के 2,606 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राज्य में अब कोरोना के 19,180 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि महामारी के चलते Kerala में अब तक 48,113 66 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
COVID-19 Guidelines का उल्लंघन करने पर 99 लाख रुपये का जुर्माना
कोरोना वायरस (Coronavirus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। कोविड प्रोटोकॉल (Corona Virus Guidelines) का पालन न करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपट रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 1 जनवरी को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से 99 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

पुलिस ने नए साल के मौके पर दिल्ली में कोरोनो नियमों का पालन न करने के मामले में 66 FIR दर्ज की और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों से करीब 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला।
इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार ने देते हुए कहा, ”राज्य में ‘येलो अलर्ट’ प्रतिबंधों को लागू करने के बाद, COVID-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए 1 जनवरी, 2022 को 99 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया और 66 FIR दर्ज की गई है।”

संबंधित खबरें: COVID Vaccine का टीका ले चुके लोगों के लिए सरकार ने जारी किया Universal Pass Cum Certificate, ऐसे करें Download