
World Wrestling Championship: तीन बार कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट रहीं पहलवान विनेश फोगाट ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। स्वीडन की खिलाड़ी को हराकर विनेश फोगाट विश्व चैम्पियनशिप में दूसरा मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।
World Wrestling Championship में स्वीडन की खिलाड़ी को दी शिकस्त
पहलवान विनेश फोगाट ने स्वीडन की पहलवान एम्मा मालमग्रेन को 8-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। यह इनका दूसरा मेडल है। इससे पहले विनेश फोगाट ने साल 2019 संस्करण में कांस्य पदक जीता था।
विनेश फोगाट को टूर्नामेंट के पहले राउंड में मंगोलिया की खुलन बतखुयाग से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ये फाइनल से बाहर हो गई थी। इसके बाद विनेश फोगाट को रेपचेज राउंड में खेलने का मौका मिला जिसमें इन्होंने बाजी मार ली।
World Wrestling Championship: निशा दहिया का ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला
आज भारत की उम्मीदें निशा दहिया पर टिकी हैं। निशा दहिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपना दांव लगाएंगी। महिलाओं के 68 किलो वर्ग में फाइनल के बेहद करीब पहुंचने का बाद निराशा ही हाथ लग पाई। इसके बाद निशा ने दूसरे सेमीफाइनल में जापान की अमी इशी को 5-4 के नजदीकी अंतर से हराकर अपने झोली में जीत की उम्मीद लाई हैं।
संबंधित खबरें:
T20 World Cup को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- वर्ल्डकप में इस प्लेयर से ओपनिंग कराएं रोहित शर्मा
T20 World Cup के लिए टीम का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका…