Womens T20 Challenge 2022 का खिताब सुपरनोवाज ने किया अपने नाम, तीसरी बार इस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Womens T20 Challenge 2022 का खिताब सुपरनोवाज ने अपने नाम किया। सुपरनोवाज ने तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। चार सीजन में सुपरनोवाज ने तीन बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

0
244

Womens T20 Challenge 2022 का खिताब सुपरनोवाज ने अपने नाम किया। सुपरनोवाज ने तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी ने 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए और मुकाबले को 4 रनों से गंवा दिया। चार सीजन में सुपरनोवाज ने तीन बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

Womens T20 Challenge 2022 में हरमनप्रीत की टीम ने फिर मारी बाजी

वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज की शुरुआत दमदार रही। प्रिया पुनिया और डिएंड्रा डॉटिन ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। प्रिया पुनिया 28 रन बनाकर 73 के स्कोर पर चलते बनी। यहां से हरमनप्रीत और डॉटिन ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इस दौरान डॉटिन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 62 रन बनाकर 131 के स्कोर पर आउट हो गयी। उसके बाद हरमनप्रीत ने तेजी से रन बनाने का जिम्मा उठाया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए।

Womens T20 Challenge 2022
Womens T20 Challenge 2022

पूजा वस्त्रकर इस मैच कुछ ज्यादा नहीं कर पाई और 5 रुज बनाकर पवेलियन लौट गई। 148 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गयी। हरमन ने ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली। हरमन के आउट होने के बाद हरलीन देओल ने 7, अलाना किंग ने 6 रन बनाकर टीम 7 विकेट के नुकसान पर 165 रनों तक पहुंचाया। वेलोसिटी के लिए केट क्रॉस ने 2, दीप्ति शर्मा ने 2, सिमरन ने 2 और खाका ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत भी ठीक-ठाक रहा। 29 के स्कोर पर वेलोसिटी को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। शेफाली 15 रन बनाकर चलते बनी। 36 के स्कोर पर यास्तिका भाटिया 13 रन बनाकर आउट हो गयी। उसके बाद वेलोसिटी के तीन और विकेट जल्दी ही गिर गयी। किरण तो इस मैच में खाता भी नहीं खोल सकी। दीप्ति शर्मा 2 और चन्थम 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वेलोसिटी ने 68 पर पांचवां विकेट गंवा दिया।

20220528 230249 e1653759287541
Womens T20 Challenge 2022

एक छोर से लौरा वोल्वार्ड्ट शानदार बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन दूसरे छोर से कोई बैटर ने साथ नहीं दिया। स्नेह राणा 15 रन बनाकर चलते बनी। राधा यादव बिना खाता ही पवेलियन लौट गई। उसके बाद केट क्रॉस ने 13 बनाकर थोड़ी उम्मीद दिलाई और फिर चलते बनी। इस बीच लौरा वोल्वार्ड्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अंत मे सिमरन ने लौरा के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दी लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। लौरा वोल्वार्ड्ट ने नाबाद 65 और सिमरन ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। सुपरनोवाज के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 2, अलाना किंग ने 3, डॉटिन ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया।

संबंधित खबरें:

Womens T20 Challenge 2022 के लिए बीसीसीआई ने किया तीनों टीमों का ऐलान, सीनियर खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी को दिया गया आराम

Women T20 Challenge 2022 का फाइनल आज, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा खिताबी भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here