Ind vs Eng: भारत को अपनी आखिरी ICC ट्रॉफी जीते हुए नौ साल हो चुके हैं। 2013 में जब भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तब एमएस धोनी कप्तान थे, लेकिन 2013 के बाद, भारतीय टीम ने किसी भी ICC खिताब या ट्रॉफी को जीतने के लिए संघर्ष ही किया है। 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल, 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल, 2016 अंडर-19 फाइनल, 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल, 2020 अंडर-19 विश्व कप फाइनल भारत को हार ही मिली। भारत ने 2014 वर्ल्ड टी 20 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में आठ नॉकआउट मैच खेले हैं। जिसमें तीन जीत और पांच हार शामिल हैं। भारत को इस समस्या का समाधान करना होगा अगर टी 20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना चाहते हैं। हालांकि, अगर भारतीय टीम के ट्रैक रिकार्ड की बात करें तो 2013 के चैंपियन ट्रॉफी में धोनी की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को हराया था। आइए जानते हैं उस मैच में क्या हुआ था।
बारिश के चलते 50-50 नहीं, 20-20 ओवर का हुआ था खेला
9 साल पहले 23 जून 2013 को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था। आमने-सामने इंग्लैंड और भारत की टीम थी। बर्मिंघम का स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। लगातार बारिश हो रही थी। बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो पा रहा था। वक्त बीतता गया। फिर मैच के आयोजकों ने फैसला किया कि यह मुकाबला 50-50 की जगह 20-20 ओवर का खेला जाए।

129 रन ही बना सकी टीम इंडिया
भारतीय टीम, पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 129 रन बना पाई थी। शिखर धवन (31), विराट कोहली (43) और रवींद्र जडेजा (33) के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं छू सका था। गोरे गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरे मैच में बांधे रखा। हालत यह थी कि पूरे मैच में भारतीय टीम महज 4 छक्के और 9 चौके लगा पाई थी।
इतने कम स्कोर को भारत के लिए बचा पाना नामूमकिन लग रहा था, लेकिन विकेट के पीछे का ‘जादूगर’ धोनी ने अपने गेंदबाजों में ऐसे जोश भरा कि देखते ही देखते मैच का रूख ही पलट गया। गेंदबाजों ने शुरू से ही गोरे बल्लेबाजों को दबाव में रखा और लगातार अंतराल पर विकेट निकालते रहे। महज 46 रन तक आते-आते इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धाराशायी हो चुका था। कप्तान एलेस्टर कुक (2), इयान बेल (13), जॉनाथन ट्रॉट (20) और जो रूट (7) पवेलियन की ओर लौट चुके थे।

5 रन से भारत ने जीता मुकाबला
यहां से इयोन मोर्गन (33) और रवि बोपारा (30) ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 64 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। इंग्लैंड को अब जीत के लिये 16 गेंद पर महज 20 रन की चाहिए था, अभी भी टीम के पास 6 विकेट बाकी थे। लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड को आसानी से जीत दिला देंगे लेकिन यहां अचानक पासा पलट गया। इशांत शर्मा ने अपनी अगली दो गेंदों पर इन दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। फिर अगले ओवर में जोस बटलर (0) और टिम ब्रेसनेन (2) भी चलते बने। इस तरह मैच में टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया। भारतीय टीम ने यह मैच रोमांचक अंदाज में 5 रन से जीता। विराट कोहली ने इस मौके पर गंगनम डांस किया।
यह भी पढ़ें: