Virat Kohli 300th ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर के 300वें वनडे मैच में उतरने वाले हैं। इससे पहले सिर्फ छह भारतीय खिलाड़ी – सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ही इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। खास बात यह है कि कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं, जिन्होंने 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेले हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक वह 27,500 से अधिक रन और 82 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में, आइए जानते हैं कि 300 वनडे पूरे करने तक सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और एमएस धोनी का प्रदर्शन कैसा था और कोहली का अब तक का सफर कैसा रहा है।
300 वनडे मैचों के बाद सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह के आंकड़े
सचिन तेंदुलकर:
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 300वें वनडे मैच तक 11,544 रन बना लिए थे। इस दौरान उन्होंने 30 शतक जड़े थे। उन्होंने 2002 में श्रीलंका के खिलाफ अपना 300वां वनडे खेला था, जिसमें वह केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। सचिन के करियर की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे अपनी लय पाई और फिर विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाने लगे।
एमएस धोनी:
पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 300वें वनडे मैच तक 9,657 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक लगाए थे और उनका औसत 52.20 का था। धोनी ने भी अपना 300वां वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी। अपनी कप्तानी और बेहतरीन फिनिशिंग के लिए मशहूर धोनी ने इस मुकाम तक पहुंचने में अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान बनाई थी।
युवराज सिंह:
पूर्व भारतीय बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज युवराज सिंह 300 वनडे मैचों के आंकड़े से कुछ ही आगे हैं, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए 304 वनडे मैच खेले। युवराज ने 300वें वनडे मैच तक अपने करियर में 8,622 रन बनाए, जिसमें 52 अर्धशतक और 14 शतक शामिल हैं। युवराज ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पारियां दीं और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे। उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज और मैच जिताने की क्षमता से हमेशा भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया।
विराट कोहली का अब तक का वनडे सफर
विराट कोहली ने अब तक 299 वनडे मैच खेले हैं और 14,085 रन बना चुके हैं। उनके आंकड़े सचिन तेंदुलकर से काफी बेहतर नजर आते हैं। जहां सचिन ने 300 वनडे पूरे करने तक 30 शतक लगाए थे, वहीं कोहली अब तक 51 शतक जड़ चुके हैं। उनका वनडे क्रिकेट में औसत 58.20 का है, जो उन्हें आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बनाता है।
अब कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे खेलेंगे और इस ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी के बाद उनके फैंस इस मुकाबले में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली अपने 300वें वनडे मैच को यादगार बना पाते हैं या नहीं।