Team India के कप्तान Virat Kohli एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार विराट कोहली अपने खेल के लिए नहीं बल्कि दीवाली को लेकर टिप्स देने के मामले में सुर्खियों में आए हैं। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो दीवाली का कुछ टिप्स देने की बात कह रहे है। जिसके बाद लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कोहली को ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी त्यौहार को मनाने को लेकर दिए गए बयान पर भी विवाद हुआ था।
विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार और दोस्तों को सार्थक दीवाली मनाने और उसका आनंद लेने का टिप्स दूंगा। इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद विराट कोहली की पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। इस वीडियो के आने के बाद #SunoKohli ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
T20 World Cup वॉम अप मैच : India का सामना England से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इसके बाद लोगों ने विराट को अजब-गजब ज्ञान देना शुरू कर दिया। आप भी देखें उसकी एक झलक…
एक ने लिखा मुझे पर्यावरण पर आपसे टिप्स नहीं चाहिए कि कैसे दीवाली मनाएं।
एक ने सलाह दिया कि आप कार और एसी का यूज बंद कर दीजिए, ये पर्यावरण के लिए खतरनाक है।
एक अन्य व्यक्ति ने लिया कृपया किसी हिंदू त्योहार पर आप ज्ञान मत दें।
कोहली प्राइवेट जेट का उपयोग करते हैं और दूसरे को पर्यावरण पर सलाह दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता
T20 World Cup के लिए Pakistan Team ने जर्सी में किया बदलाव, मेजबान देश का नाम टी-शर्ट पर लिखा
Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने दिया T20 World Cup जीतने का मंत्र