Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya की टीम से हो गई थी छुट्टी, Dhoni ने चयनकर्ता को ऐसे मनाया

0
360
hardik pandya
hardik pandya

Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya का पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। अगर फॉर्म की बात करे तो हार्दिक पंड्या के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। वहीं खराब फिटनेस के कारण वह गेंदबाजी भी नहीं कर रहे है। IPL 2021 के बाद चयनकर्ता हार्दिक के फॉर्म और फिटनेस से खुश नहीं थे और वो उन्हें भारत वापस भेजना चाहते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीम इंडिया के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक को बचा लिया। Dhoni ने कहा कि पंड्या टीम इंडिया के जबरदस्त फिनिशर है। वो टीम को कभी भी मैच जीता सकते है। उन्हें टीम के साथ रखा जाए।

क्रिकबज के अनुसार पंड्या को आज दोबारा फिटनेस पास करने के लिए कहा गया है। आज के अभ्यास सत्र पर टीम प्रबंधन की नजर रहेगी। टीम इंडिया के पिछले अभ्यास सत्र में हार्दिक गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

हार्दिक पांड्या ने लगभग 20 मिनट तक गेंदबाजी की। जिसे स्‍कॉटलैंड और नामीबिया के बीच सुपर-12 मैच के पहले ऑन एयर दिखाया गया। बहुत दिनों के बाद हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की। उस दौरान हेड कोच रवि शास्‍त्री और मेंटर एमएस धोनी ने उनकी प्रगति पर नजर रखी। गेंदबाजी का अभ्‍यास करने के बाद हार्दिक पांड्या ने बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ नेट्स पर समय बिताया।

ICC Events में India के लिए New Zealand है बड़ा खतरा, 18 सालों से जीत नहीं पाई है भारत

पाकिस्तान के साथ मुकाबले में हो गए चोटिल

24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान पंड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। वह मैच में फील्डिंग भी नहीं कर पाए थे। उनकी जगह ईशान किशन फील्डिंग करते नजर आए थे। हालांकि, बाद में रिपोर्ट आई कि वो फिट हो गए हैं, लेकिन आज एक बार फिर उनका फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।

हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से नहीं की गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में गेंदबाजी की थी। उन्‍होंने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस और फिर टी20 वर्ल्‍ड कप के अभ्‍यास मैचों में भी गेंदबाजी नहीं की।

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा था, ‘पीठ ठीक है, थोड़ी नसें कमजोर हैं, लेकिन मैं अभी गेंदबाजी नहीं करूंगा। मैं नॉकआउट मुकाबलों तक गेंदबाजी करने के काबिल हो जाऊंगा। पेशेवर और मैं दोनों को फैसला करना है कि मैं कब गेंदबाजी कर सकूंगा।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला अहम

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का अहम मुकाबला है। पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना चाहेगी। ऐसे में हार्दिक का फीट होना और साथ ही फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

पाकिस्तानी चैनल PTV ने Shoaib Akhtar और Nauman Niaz को किया ऑफ-एयर, अख्तर ने कहा- ‘क्या PTV पागल हो गया है…..’

IPL के अगले सीजन के लिए Retention Policy का हुआ ऐलान, रिटेंशन को लेकर लागू किया गया नया नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here