Team India और New Zealand के बीच टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेला जाएगा। Rohit Sharma को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं Rahul Dravid को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। मैच से पहले कप्तान और कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टीम को कैसे आगे ले जाना है उसके बारे में बात की।
विराट को लेकर रोहित ने क्या कहा
रोहित ने विराट के बारे में कहा कि विराट हमारे लिए मुख्य खिलाड़ी हैं उनका रोल पहले जैसा था अब भी वैसा ही रहेंगा। विराट जब भी टीम में वापस आएंगें तब हमें फायदा ही पहुंचाएंगे। बता दें कि विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने आराम लिया है। अब वो सीधे दूसरे टेस्ट मैच वापसी करेंगे।
Pakistan में खेली जाएगी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने जारी किया 2031 तक का टूर्नामेंट प्लान
राहुल द्रविड़ ने कहा वर्क लोड को करना होगा मैनेज
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हमें वर्क लोड को मैनेज करना होगा। पिछले 6 महीने से लगातार खिलाड़ी खेल रहे हैं। फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी इसे लागू करना होगा। प्लेयर की मानसिक और शारीरिक क्षमता का इसमें ध्यान रखना होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी इस सीरीज में अच्छा करेंगे। मैं खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। हमारे पास बेहद संतुलित टीम है।’
कोचिंग को लेकर राहुल ने क्या कहा?
‘हर बार कोचिंग का तरीका अलग होता है, कुछ चीजें भले ही समान रहती हों, लेकिन हर चीज जो अंडर-19 में की है, वो यहां पर नहीं हो पाएगी। पहले खिलाड़ियों को समझेंगे, तभी खिलाड़ियों से बेहतर निकाल पाएंगे।’
यह भी पढ़ें : New Zealand के कप्तान Kane Williamson को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दिया गया आराम
Sachin Tendulkar का दूसरा प्यार है अटूट, शादी के बाद भी है गहरा नाता