इस समय भारत-श्रीलंका का पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के मदद से श्रीलंका को 550 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने की चुनौती दी गई है। विराट कोहली के इस शतकीय पारी के बाद उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया जो इस समय दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के नाम नहीं है। विराट अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50+ की औसत से बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।  टेस्ट क्रिकेट में जहां उनकी बल्लेबाजी औसत 50.03 की हो गई है वहीं वनडे क्रिकेट में कोहली का एवरेज 54.68 है। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में वह 53 की औसत रखते हैं।

गॉल में हो रहे टैस्ट की पिछली पारी में कोहली फ्लॉप रहे लेकिन बाद के पारी में उन्होंने अपनी चिर-परचित अंदाज में खेलते हुए 103 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस पारी की मदद से अपने कैरियर के टैस्ट मैंचों में 17 वीं सेंचुरी पूरी कर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। उन्होंने विदेशों में सबसे तेज 1000 रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने बतौर कप्तान 19 पारियों में 1000 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने यह मुकाम सिर्फ 17 पारियों में हासिल किया।

बता दें कि 58 टेस्ट मैच खेल चुके विराट का कुल स्कोर 4603 है, वहीं  कोहली ने 189 वनडे मैचों में 8257 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो विराट ने टी-20 में 49 मैच खेले हैं जिसमें वह 1748 रन बना चुके हैं। विराट कोहली बतौर कप्तान अबतक कुल 10 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। इस मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे हैं, उन्होंने 11 शतक जड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here