T20 World Cup के सुपर 12 में क्वालीफाई कर चुकी Sri Lanka की टीम ने Netherlands को 44 रन पर आउट करके इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। तीनों मुकाबलों को श्रीलंका ने जीतकर ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया। शारजाह में टॉस हारकर पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 10 ओवर में ही ऑल आउट हो गई, इसके जवाब में श्रीलंका ने आठवें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम दूसरी बार 50 के अंदर ऑल आउट हुई। इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ ही वह सिर्फ 39 रनों पर ढेर हो गए थे।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 44 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों ने खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। श्रीलंका के गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को क्रीज पर पांव जमाने तक का समय नहीं दिया। नीदरलैंड्स के लिए मात्र एक बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन ने 11 रन बनाए। उसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा भी पार नही कर सका। बेन कूपर ने 9, स्टीफन माईबर्ग ने 5, रूलोफ वैन डर मर्व ने 0, पीटर सीलार ने 2, स्कॉट एडवर्ड्स ने 0 ब्रैंडन ग्लोवर ने 0, पॉल वैन मीकरन ने 0 और फ्रेड क्लासेन ने 1 रन बनाए। श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने तीन-तीन, महीश थिकशाना ने दो और दुश्मांथा चमीरा ने एक विकेट लिया।
छोटे लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने पैथुम निसांका (0) और चरिथ असलंका (6) का विकेट गंवाकर आठवें ओवर में 77 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। कुसल परेरा 24 गेंदों में 33 और अविष्का फर्नांडो 2 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड्स की तरफ से ब्रैंडन ग्लोवर और पॉल वैन मीकरन ने एक-एक विकेट लिया।
ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली श्रीलंका की टीम सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ खेलेगी। वहीं ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली नामीबिया की टीम सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video
T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson
England और India के बीच बचा हुआ टेस्ट मुकाबला जुलाई में खेला जाएगा