T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में India ने छोटी दीवाली के दिन Afghanistan पर बड़ी जीत हासिल की। भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर इस वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की। भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 144 रन बना सकी। रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 74 और केएल राहुल ने 48 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली।
भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते ताबड़तोड़ शुरुआत की। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में 53 रन बटोरे। 140 के स्कोर पर रोहित शर्मा 74 रन बनाकर आउट हुए। 147 के स्कोर पर केएल राहुल भी चलते बने। राहुल ने 69 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की धुंआधार पारी देखने को मिली। दोनों ने 63 रनों की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 210 तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 35 और ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब और करीम जनत ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। 13 के स्कोर पर मोहम्मद शहजाद बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई 13 रन बबकर 13 के स्कोर पर ही आउट हो गए। 48 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 रन बना के चलते बने। 59 के स्कोर पर गुलबदीन नैब 18 और 69 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान 11 रन बनाकर आउट हो गए।
मोहम्मद नबी (32 गेंद 35) ने करीम जनत के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े और टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 19वें ओवर में 126 के स्कोर पर मोहम्मद नबी आउट हुए। उसी ओवर में 127 के स्कोर पर राशिद खान भी खाता खोले बिना आउट हो गए। करीम जनत ने 22 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। शरफुद्दीन अशरफ 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और जसप्रीत बुमराह एवं रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया
Eoin Morgan टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बने, धोनी और असगर अफगान को भी छोड़ा पीछे
Yuvraj Singh करेंगे मैदान में वापसी! पब्लिक डिमांड पर जल्द खेलते आएंगे नजर