T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में England ने Bangladesh को हराकर मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड ने अपने दोनों मुकाबलों मेें जीत हासिल की। इस मुकाबले में जीत दर्ज करके इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। 14 के स्कोर पर मोईन अली ने लगातार दो गेंदों पर लिटन दास और मोहम्मद नईम को आउट किया। लिटन दास ने 9 और मोहम्मद नईम ने 5 रन बनाए। 26 के स्कोर पर शाकिब अल हसन भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह ने पारी को संभालने की कोशिश की। 63 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम 29 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 73 के स्कोर पर अफीफ होसैन 5 रन बनाकर चलते बने। 83 पर महमुदुल्लाह भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। 98 के स्कोर पर महेदी हसन 11 भी आउट हो गए।
नासूम अहमद ने 9 गेंदों में 19 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली और नुरुल हसन (18 गेंद 16) के साथ मिलकर टीम को 120 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में अंतिम दो गेंदों पर नुरुल हसन और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (0) आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से मिल्स के तीन विकेट के अलावा मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो एवं क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जॉस बटलर के रूप में पहला झटका 39 के स्कोर पर लगा। जॉस बटलर ने 18 रन बनाए। बटलर के आउट होने के बाद जेसन रॉय और मलान ने मिलकर 73 रन की साझेदारी की। जेसन रॉय शानदार पारी खेलते हुए छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। जेसन रॉय ने 61 रनों की पारी खेली। रॉय के अलावा मलान ने 28 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 8 रन बनाकर मुकाबले को जीत दिला दी। बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद ने एक और शोरिफ़ुल इस्लाम ने एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’
Team India के हेड कोच पद के लिए Rahul Dravid ने किया अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए भी सामने आए नाम