T20 Series : India का सामना New Zealand से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
485
indian team
indian team

T20 World Cup खत्म होने के बाद New Zealand की टीम India के दौरे पर आई है। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टी20 का पहला मुकाबला आज 17 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच से नए युग की शुरुआत करने जा रही हैं।

कीवी टीम यूएई में आईसीसी के मेगा इवेंट में फाइनल मुकाबला खेलकर आई है, ऐसे में निश्चित रूप से हौसले बुलंद होंगे। इसके अलावा ख़ास बात यह भी है कि टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने भारतीय टीम को पराजित किया था। परिस्थितियों के हिसाब से भी उनके लिए चीजें ज्यादा आसान रहेगी।

Virat Kohli के कोच ने Rohit Sharma को दिया चैलेंज, कहा- फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने और भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने में बहुत फर्क है

भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी और राहुल द्रविड़ भी पूर्ण कोच के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में खेलेगी, ऐसे में उनके लिए चीजें मुश्किल नहीं होनी चाहिए। जयपुर में लम्बे समय के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है। टीम इंडिया युवाओं के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीँ कीवी टीम में भी केन विलियमसन रेस्ट पर होंगे। टिम साउदी उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। देखना होगा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन मुकाबले में कैसा रहेगा।

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, सिराज।

न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़ें : Bangladesh में Pakistan की टीम ने ट्रेनिंग कैंप में अपना नेशनल फ्लैग लगाया, बांग्लादेशी समर्थकों ने की सीरीज रद्द करने की मांग

Pakistan में खेली जाएगी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने जारी किया 2031 तक का टूर्नामेंट प्लान

भारतीय क्रिकेट में कोच Rahul Dravid और कप्तान Rohit Sharma ने की नए युग की शुरुआत, BCCI ने शेयर किया अभ्यास का Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here