Suryakumar Yadav: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का आखिरी मैच भारत और जिम्बाब्वे की बीच खेला गया। अपने शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने महज 25 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव अपने बेहतरीन फॉर्म में कायम है।

उनकी बदौलत ही भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 186 रन का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर सामने वाली टीम के लिए काफी बड़ा था। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों की आसान जीत हासिल की। इसी के साथ सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड के साथ एडिलेट में मुकाबला गुरुवार, 10 नवंबर को खेला जाएगा।
Suryakumar Yadav: बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को मिला नया टैग
सूर्यकुमार यादव के जबरदस्त बल्लेबाजी के कारण चारों तरफ बस उनके ही चर्चें हैं। फैन्स की जुबान पर सूर्यकुमार का नाम ही चढ़ा हुआ है। उनकी जबरदस्त बैटिंग का ही नतीजा है कि अब उन्हें एक नए नाम का टैग दिया गया है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव को ‘मिस्टर 360’ कहा जा रहा है। फैन्स उन्हें अब इसी नाम से पुकार रहे हैं। इस टैग को लेकर खुद सूर्यकुमार यादव ने एक बयान भी जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि दुनिया में केवल एक ही मिस्टर 360 खिलाड़ी है। मैं उनकी ही तरह खेलने की कोशिश करूंगा।
गौरतलब है कि यह एक ऐसा टैग है जो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को दिया गया है। काफी लंबे समय से उन्हें इसी नाम के साथ पुकारा जाता है। मगर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के मैच के बाद सूर्यकुमार की तुलना उनसे की जाने लगी। इसी को लेकर सूर्यकुमार ने जवाब दिया।
Suryakumar Yadav: सूर्या के बयान पर एबी डिविलियर्स ने दिया मजेदार जवाब
सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 बुलाने पर जैसे ही बल्लेबाज ने इसका जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। उनके बयान पर खुद एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर शानदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आप बहुत जल्दी वहां पहुंच रहे हैं दोस्त, और इससे भी कई ज्यादा…आपने आज अच्छा खेला।

बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाया। ये अर्धशतक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने मैच में कई ऐसे स्ट्रोक खेले जिसके सब फैन हो गए। साल 2022 के रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार दूसरे खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें:
- सेमीफाइनल से पहले आया भारतीय कप्तान का बड़ा बयान, जानें इंग्लैंड को लेकर क्या बोले हिटमैन…
- पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया ट्वीट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही खिंचाई