अमेरिका में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शैली ऑन फ्रेजर प्राइस ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया।उन्होंने 100 मीटर दौड़ में पांचवी बार विश्व खिताब जीत लिया।उनकी अगुआई में जमैका की टीम ने इस स्पर्धा में पदकों पर कब्जा करके क्लीन स्वीप कर दिया।35 वर्षीय शैली ने 10.67 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने शेरिका जैकसन को 0.06 सेकंड से शिकस्त दी।वहीं ओलंपिक चैंपियन एलेन हेराह को
10.81 सेकंड समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Sports News: जमैका की शैली ने फर्राटा दौड़ में पदक अपने नाम किए
चैंपियनशिप के इतिहास में ये पहला मौका है, जब किसी महिला ने फर्राटा दौड़ में तीनों पदक अपने नाम किए हैं। शैली ने वर्ष 2009 में पहला विश्व खिताब बर्लिन में जीता था। उसके बाद वर्ष 2013 में मास्को, वर्ष 2015 में बीजिंग और वर्ष 2019 में दोहा में विश्व फर्राटा भरने का श्रेय हासिल किया था।
शैली ने स्वर्ण पदक के साथ इतिहास तो रच दिया, लेकिन वह जॉयनर का वर्ष 1988 में सियोल ओलंपिक में बनाया रिकॉर्ड तोड़ नहीं सकीं। ट्रैक की रानी बनीं शैली अपनी कामयाबी से बेहद खुश हैं। उन्होंने दौड़ के बाद अपने प्रशंसकों के साथ फाेटो भी खिंचवाई। मालूम हो कि शैली टोकियो ओलंपिक में दूसरे स्थान पर रहीं थीं।
Sports News: शॉट पुट में अमेरिका ने किया क्लीप स्वीप
शॉट पुट की प्रतिस्पर्धा में मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। दो बार की ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारक रायन क्राउसर ने शॉर्ट पुट स्पर्धा में सोना जीता। इसी के साथ अमेरिका ने इस स्पर्धा में क्लीन स्वीप कर लिया। अमेरिका के ही जो कोवाक्स ने रजत और जोश ऑटुंडे ने कांस्य अपने नाम किया।
संबंधित खबरें
- Sri Lanka vs Pakistan Video: पाकिस्तान के स्पिनर Yasir Shah ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, स्टेडियम में गूंजा Shane Warne का नाम
- World Athletics Championship में मुरली श्रीशंकर ने किया कमाल, Long Jump फाइनल क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष बने