Sports Ministry का बड़ा कदम, अयोध्‍या में आयोजित कुश्‍ती फेडरेशन की बैठक 4 हफ्ते के लिए टली

Sports Ministry : मामले को लेकर आज कुश्‍ती संघ कार्यकारिणी की बैठक होनी थी,लेकिन अचानक बैठक रद्द करने की घोषणा की गई।मालूम हो कि आज ही बैठक के दौरान फेडरेशन के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह अपना पक्ष रखने वाले थे।

0
211
Sports Ministry on Kushti Fedration
Sports Ministry on Kushti Fedration

Sports Ministry: कुश्‍ती पहलवानों और फेडरेशन के बीच चल रहा विवाद अभी थमने के आसार नहीं हैं।भारतीय कुश्‍ती फेडरेशन के अंदर मचे घमासान के बीच खेल मंत्रालय ने अयोध्‍या में होने वाली बैठक रद्द कर दी है।जानकारी के अनुसार बैठक आगामी 4 हफ्ते के लिए टाल दी गई है।
मामले को लेकर आज कुश्‍ती संघ कार्यकारिणी की बैठक होनी थी,लेकिन अचानक बैठक रद्द करने की घोषणा की गई।मालूम हो कि आज ही बैठक के दौरान फेडरेशन के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह अपना पक्ष रखने वाले थे।

Sports Ministry ki top news
Wrestler Protest ki top khabar

Sports Ministry : फेडरेशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी Suspend

Sports Ministry: कुश्‍ती पहलवानों और फेडरेशन के बीच चल रहा विवाद अभी थमने के आसार नहीं हैं।भारतीय कुश्‍ती फेडरेशन के अंदर मचे घमासान के बीच खेल मंत्रालय ने अयोध्‍या में होने वाली बैठक रद्द कर दी है।जानकारी के अनुसार बैठक आगामी 4 हफ्ते के लिए टाल दी गई है।
मामले को लेकर आज कुश्‍ती संघ कार्यकारिणी की बैठक होनी थी,लेकिन अचानक बैठक रद्द करने की घोषणा की गई।मालूम हो कि आज ही बैठक के दौरान फेडरेशन के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह अपना पक्ष रखने वाले थे।

बीते शनिवार ही खेल मंत्रालय ने फेडरेशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्‍पेंड किया था। मंत्रालय ने मामले की निष्‍पक्ष जांच होने तक डब्‍ल्‍यूएफआई की सभी गतिविधियों पर तत्‍काल रोक लगा दी थी।इसके साथ ही एक निगरानी कमेटी का गठन करने का निर्णय भी लिया था।कमेटी को 4 सप्‍ताह के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

Sports Ministry : जानिए कौन हैं बृजभूषण?

उत्‍तर प्रदेश से ताल्‍लुक रखने वाले बृजभूषण श्रीराम मंदिर आंदोलन से राजनीति में कूदे।वह लगातार 6 बार से सांसद हैं।वर्तमान में यूपी के जिला गोंडा की कैसगंज सीट से भाजपा सांसद भी हैं। साल 2011 से बृजभूषण कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं। 2019 में उन्होंने लगातार तीसरी बार इस पद पर चुनाव जीता था।

Sports Ministry: यौन शोषण का आरोप

Sports Ministry: कुश्‍ती पहलवानों और फेडरेशन के बीच चल रहा विवाद अभी थमने के आसार नहीं हैं।भारतीय कुश्‍ती फेडरेशन के अंदर मचे घमासान के बीच खेल मंत्रालय ने अयोध्‍या में होने वाली बैठक रद्द कर दी है।जानकारी के अनुसार बैठक आगामी 4 हफ्ते के लिए टाल दी गई है।
मामले को लेकर आज कुश्‍ती संघ कार्यकारिणी की बैठक होनी थी,लेकिन अचानक बैठक रद्द करने की घोषणा की गई।मालूम हो कि आज ही बैठक के दौरान फेडरेशन के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह अपना पक्ष रखने वाले थे।

रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सुमित मलिक उन 30 पहलवानों में शामिल थे। जो बुधवार को जंतर मंतर पर एकत्र हुए। विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में नेशनल कैंप में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया है, यह कहते हुए कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं।

विनेश ने आगे कहा, “कुछ कोचों ने लड़कियों का शोषण किया है। न जाने कितनी लड़कियों को उनके कारण भुगतना पड़ा है।” विनेश ने हालांकि स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है, लेकिन दावा किया कि उन्हें डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के इशारे पर उनके करीबी अधिकारियों से जान से मारने की धमकी मिली थी, क्योंकि उन्होंने कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करने का साहस किया था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here