Shubman Gill को अस्पताल से म‍िली छुट्टी लेकिन मुश्किल बनेगी ये वजह!

Shubman Gill चेन्‍नई के होटल में ही BCCI की देखरेख में आराम कर रहे हैं। हालांकि अभी भी उनके पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर स्थिती साफ नहीं हो पाई है...

0
74
World Cup 2023: Shubman Gill
World Cup 2023: Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्‍हें चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दरअसल, डेंगू की वजह से शुभमन गिल के प्‍लेटलेट्स में कमी आ गई थी जिसके चलते उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें, बीसीसीआई की ओर से गिल को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भी आराम देने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार आ रहा है, इसलिए उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चेन्‍नई के होटल में ही वह बीसीसीआई की देखरेख में आराम कर रहे हैं। हालांकि अभी भी उनके पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर स्थिती साफ नहीं हो पाई है।

FotoJet 2023 10 10T153111.081
Shubman Gill

Shubman Gill को अस्पताल से मिली छुट्टी लेकिन…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह ही शुभमन गिल को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है। वे फिलहाल होटल में वापस आ गए हैं, लेकिन पाकिस्‍तान के खिलाफ वे मैच खेलने उतर पाएंगे या नहीं ये कहना अभी मुश्किल है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है। बताया जा रहा है कि गिल की प्‍लेटलेट्स 75 हजार तक पहुंच गई थी। मालूम हो कि एक लाख से कम प्‍लेटलेट्स होने पर अस्‍पताल में भर्ती करना जरूरी होता है। वहीं, इलाज के दौरान उन्‍हें ड्रिप भी चढ़ाई गई।

अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं गिल

बीसीसीआई ने पहले ही अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के लिए शुभमन गिल को आराम देने की बात कही है। वहीं, अब उनके पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने पर भी संशय कायम है। क्‍योंकि आमतौर पर डेंगू बुखार पीडि़त को फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लग जाता है। इसलिए उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी अभी मुश्किल है। सूत्वरों की मानें तो वह अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here