-दया सागर

सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। दरअसल यह वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुए दूसरे मैच का है। धवन की पत्नी आयशा ने अपने नन्हें बेटे जोरावर के साथ टीवी पर यह मैच देखा।

इस वीडियो में नन्हें जोरावर राष्ट्रगान के समय सभी भारतीय खिलाड़ियों के बीच अपने पापा को ढूढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। जब शिखर धवन को टीवी कैमरा जूम करता है, तब जोरावर खुशी से उछल पड़ते हैं और पास खड़ी मां से पूछते हैं, ‘इज दैट पापा?’ मां आयशा भी जवाब देती हैं, ‘हां’

मैच में 64 रन की पारी खेलने वाले धवन ने मैच के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। कैप्शन में धवन ने इमोशनल होते हुए लिखा, ‘दिल भर आया यह वीडियो देख के, जिस तरीके से जोरावर मुझे ढूंढ़ रहा है। काश! मैं उस समय जोरावर को गले लगा सकता और खूब प्यार दे सकता। मेरा प्यार और दुआएं हमेशा बच्चों के साथ है।’

हालांकि इस पर धवन के साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि ‘अपनी भावनाओं को संभालिए जट जी।’ रोहित के बात का खूबसूरती से जवाब देते हुए धवन ने लिखा- ‘इमोशन्स तो अच्छी चीज है मेरे भाई… जिसने प्यार नहीं किया उसने खाक किया।’ यकीन मानिए धवन का यह जवाब उतना ही खूबसूरत था जितना उनका कवर ड्राइव होता है।

shikhar dhawan emotional to watched jorawar video