Saurashtra के खिलाड़ी Avi Barot का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत चुके थे बरोट

0
314
Avi Barot
Avi Barot

Saurashtra के 29 वर्षीय बल्लेबाज Avi Barot का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। अवि बरोट भारतीय घरेलु क्रिकेट में जाने माने नामों में से एक थे। इस खिलाड़ी की चर्चा करते हुए सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने वेबसाइट पर एक बेहतरीन और शानदार क्रिकेटर बताया है। अवि बरोट ने गुजरात से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। बरोट ने हरियाणा टीम से भी घरेलु क्रिकेट खेला है। उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।

जब सौराष्ट्र ने 2019-20 में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती थी। उस टीम का भी अवि बरोट अहम हिस्सा थे। इसके साथ ही 2015-16 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली सौराष्ट्र टीम का भी एक अभिन्न हिस्सा थे, जहां वे मुंबई से हार गए थे और फिर 2018-19 में जब वे विदर्भ से हार गए थे। उन्होंने रणजी ट्राफी 2019-20 की नौ पारियों में 34.33 के औसत से 309 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। गुजरात के लिए 2010-11 की कूच बिहार ट्रॉफी में चार शतक और तीन अर्धशतक लगाने के बाद बरोट 2011 में बीसीसीआई के अंडर -19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिल चुका है।

अवि बरोट ने 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में 53 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली थी। अवि बरोट ने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए करियर में 38-38 मुकाबले खेलें हैं और 20 टी20 मुकाबलों में भी हिस्सा लिया है।

सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान और एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट जयदेव शाह ने इस खबर पर कहा कि, ‘अवि के दुखद निधन के बारे में जानकर यह बिल्कुल चौंकाने वाला और दर्दनाक है। वह एक बेहतरीन टीम प्लेयर थे और उनके पास शानदार क्रिकेट स्किल्स थी। हाल के सभी घरेलू मैचों में उन्होंने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। वह बहुत मिलनसार और महान इंसान थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में इस जानकारी के बाद हम सभी गहरे सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला

IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया

Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास

T20 World Cup के लिए भारत के स्पीड स्टार Umran Malik को दी गई भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here