Sachin Tendulkar: कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला क्रिकेट टीम को शुभाकामनाएं दीं। ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी देखकर शानदार लग रहा है। उम्मीद है कि इस खूबसूरत खेल को नए दर्शक मिलेंगे। भारतीय महिला टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स के सफर के लिए हार्दिक बधाई।’
सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भी कमेंट किया। लेकिन मार्नस लाबुशेन का कमेंट सचिन तेंदुलकर के फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।
Sachin Tendulkar: मार्नस लाबुशेन ने सचिन के नाम के आगे सर नहीं लगाया
दरअसल, मार्नस ने कमेंट में लिखा ‘सहमत सचिन, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का मैच भी एक शानदार ओपनिंग मुकाबला होगा।’ मार्नस ने सचिन के आगे सर नहीं लिखा था, फैंस को यही बात मार्नस की पसंद नहीं आई जिसके बाद वह कमेंट में ही उनका विरोध करने लगे। बता दें कि मार्नस लैबुशेन को मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

मार्नस के कमेंट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि क्या तुम्हें बड़े प्लेयर से बात करना नहीं आता? वहीं अन्य यूजर ने लिखा जब तुम बच्चे थे तब सचिन सर मैच खेल रहे थे। उनका नाम लिखते हुए आगे सर तो लिख ही सकते हो।

दूसरे यूजर ने लिखा ‘कहां गया अदब, ऐसे बात करोगे? जब सचिन ने डेब्यू किया तब तुम पालने में थे मार्नस लाबुशेन।’

अन्य ने लिखा , तमीज से पेश आओ सचिन सर तुम्हारे पिता की तरह हैं और वे निश्चित तौर पर क्रिकेट के भगवान भी हैं तो इसलिए तुमको उन्हें सचिन सर के साथ सही से पेश आना चाहिए।

संबंधित खबरें:
- Commonwealth Games 2022: भव्य समारोह के साथ हुई कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरूआत, जानिए 29 जुलाई को होंगे कौन-कौन से मुकाबले?
- BGMI Ban: PUBG मोबाइल का अल्टरनेटिव गेम BGMI भी बैन, अब प्ले स्टोर से भी गायब, जानें क्या है कारण?