SA vs Ind: South Africa और India के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया। लगातार हो रही बारिश के कारण आज के दिन का खेल रद्द कर दिया गया। दूसरे दिन का खेल बिना एक भी गेंद नहीं फेंका गया। कल तीसरे दिन मंगलवार को खेल अपने निर्धारित समय पर शुरू होगा।
SA vs Ind दूसरे दिन का मौसम रहा खराब
सेंचुरियन में मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें, तो सोमवार को 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार) बारिश होने की संभावना है। वहीं, तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और हवा 18-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। मंगलवार (मैच का तीसरा दिन) को भी बादल छाए रहेंगे।
मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 बनाए। केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलते हुए 122 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
केएल राहुल ने बनाया शतक
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए 217 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। टेस्ट में उनका ये 7वां और अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहला शतक है। विदेशी सरजमीं पर राहुल का ये छठा शतक है। इस साल इंग्लैंड दौरे पर भी राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
संबंधित खबरें :