SA vs Ind: Team India के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Cheteshwar Pujara का फ्लॉप शो जारी है। South Africa में खेले जा रहे है पहले टेस्ट मुकाबले में बिना खाता खोले वापस लौट गए। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने उन्हें पहली गेंद पर आउट कर दिया। एनगिडी की गेंद पुजारा बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीटरसन के पास गई और पीटरसन ने कोई गलती नहीं की। पुजारा से पहले एनगिडी ने मयंक अग्रवाल को 60 के स्कोर पर चलता किया।
पुजारा के आउट होने के बाद सोशल मीडिया में फैंस ने जमकर आलोचना करना शुरू कर दिया। पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी शतक जड़ा था। पुजारा ने साल 2021 में 14 मैचों में 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 फिफ्टी जड़ी है। लेकिन उनका औसत मात्र 28.58 का है।

SA vs Ind के बीच पुजारा के आउट होने के बाद फैंस ने किए मजेदार ट्वीट
Cricket News Updates: ‘Virat Kohli करेंगे फॉर्म में वापसी’, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें