Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वो पिछले ढाई सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बना पाए हैं। अब विराट कोहली के इस प्रदर्शन की खूब आलोचनाएं हो रही हैं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका बचाव किया है और उनके आलचकों को करावा जबाव दिया है।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 11 रन बनाए, लेकिन डेविड विली की गेंद पर शॉर्ट कवर्स में जेसन रॉय को कैच थमा दिया।

Rohit Sharma-Virat Kohli: कोहली के सपोर्ट में आए रोहित शर्मा
दरअसल, रोहित शर्मा ने विराट कोहली के आलोचकों को करारा जबाव देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन एक्सपर्ट बाहर करने के लिए कह रहे हैं। हर खिलाड़ी की जिंदगी में ऐसा समय आता है। बाहर के लोग इस पर क्या बोल रहे हैं हम ध्यान नहीं देते।

कपिल देव ने कही थी कोहली को टीम से बहार करने की बात
बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही। उन्होंने कहा था कि अगर कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं तो क्यों टीम में झेला जा रहा है? इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा किया है। हालांकि, हर खिलाड़ी के करियर में इस तरह का समय आता है। फॉर्म ऊपर-नीचे चलता रहता है। पाजी के करियर में भी आया होगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जाए। लड़कों को मौके देना चाहिए। हम वही कर रहे हैं।

संबंधित खबरें…
IPL के 15 साल के इतिहास में रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऋषभ पंत भी हुए इस लिस्ट में शामिल