India की टेस्ट टीम South Africa पहुंच चुकी है। भारत का पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों का सीरीज खेलनी है। Rohit Sharma और Ravindra Jadeja दोनों चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर है। जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। जबकि रोहित शर्मा को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी। रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि वनडे टीम की कप्तानी भी उनको सौंपी गई। रोहित और जडेजा दोनों फिलहाल बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में रिहैब के लिए पहुंच गए हैं।
दोनों की निगाहें वनडे टीम में वापसी करने पर है। रोहित के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा महत्वपूर्ण रहने वाला है। बतौर फुल टाइम कप्तान बनने के बाद यह उनकी पहली वनडे सीरीज होगी। रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में रोहित की कप्तानी में भारत ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान यश धूल ने एनसीए में रोहित और जडेजा के साथ फोटो शेयर की है। रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद काफी विवाद सा छिड़ गया था, क्योंकि इसके तुरंत बाद ऐसी खबरें आईं कि विराट कोहली वनडे सीरीज से नाम वापस लेना चाहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स करने लगे कि ऐसा लग रहा है कि रोहित और विराट एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने से कतरा रहे हैं। विराट ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले साफ कर दिया था कि रोहित के साथ उनका कोई मनमुटाव नहीं है।
Pakistan के बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने