Pakistan Cricket Board के चेयरमैन Ramiz Raja का मानना है कि भारत जिस दिन चाहें उस दिन पीसीबी को बर्बाद कर सकता है। रमीज राजा ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी आईसीसी की फंडिंग से चलता है और आईसीसी को 90 फीसदी फंडिंग भारतीय बाजार से आती है। अगर पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में भारत को हरा देता है तो एक इन्वेस्टर पीसीबी को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है।
रमीज राजा ने सीनेट स्टैंडिंग कमिटी ऑन इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन (आईपीसी) की मीटिंग में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की फंडिंग पर 50 फीसदी चलता है और आईसीसी फंडिंग यह होती है कि वे टूर्नामेंट्स कराते हैं और उससे जो पैसे आते हैं वो अपने मेंबर्स बोर्ड्स में बांट देते हैं और वो जो आईसीसी की फंडिंग है वह 90 फीसदी भारतीय मार्केट से आती है। एक तरह से इंडिया का पैसा पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहा है। अगर कल को भारत सोच लेता हैं कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो पीसीबी ढह भी सकता है।’
IPL 2021 : Deepak Chahar ने मैच के बाद किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, देखें वीडियो
रमीज ने कहा कि अगर हमारी इकोनॉमी मजबूत होती तो हमारा इस्तेमाल नही किया जाता और ना ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें हमारे साथ खेलने से मना नही कर पाती। उन्होंने कहा कि बेस्ट क्रिकेट टीम बनाना और बेस्ट क्रिकेट की इकोनॉमी खड़ी करना, दो अलग-अलग चीजें हैं।
पाकिस्तान और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, ऐसे में दोनों टीमें बस आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। वर्ल्ड कप में आज तक कभी पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाया है।
यह भी पढ़ें:
Ramiz Raja ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान से बाहर कोई वेन्यू नही करेंगे तलाश