ओलंपिक सिल्वर मेडल…लुसाने में सीजन बेस्ट थ्रो, लेकिन अब तक डायमंड लीग 2024 फाइनल में नीरज की जगह पक्की नहीं ; अभी भी है मौका

0
11
Diamond League 2024
Diamond League 2024

Diamond League 2024 : टोक्यो ओलंपिक (2020) चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक (2024) में सिल्वर पदक विजेता, भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा गुरुवार (22 अगस्त) को फिर एक बार एक्शन में नजर आए। डायमंड लीग के लुसाने लेग में नीरज ने 89.49 मीटर का अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका और दूसरे स्थान पर समाप्त किया। हालांकि, डायमंड लीग के फाइनल में उनकी जगह अभी भी पक्की नहीं हुई है। लेकिन अभी निराश होने वाली बात नहीं है, क्योंकि नीरज (Neeraj Chopra) के पास फाइनल में एंट्री का एक और चांस है।

nc

पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं नीरज चोपड़ा

बता दें कि लुसाने डायमंड लीग के मेंस जेवलिन थ्रो लेग इवेंट में नीरज को कुल 7 पॉइंट्स मिले, जिसके बाद ओवरऑल पॉइंट्स टेबल में नीरज 14 पॉइंट्स के साथ फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। वहीं ग्रेनेडियन एथलीट एंडरसन पीटर्स ने लुसाने डायमंड लीग के अपने अंतिम प्रयास में 90.61 मीटर का विशाल थ्रो फेंका और पहले स्थान पर खत्म किया। इसके साथ ही 21 पॉइंट्स के साथ डायमंड लीग फाइनल में भी एंडरसन ने अपनी जगह पक्की की। वहीं, चेक ट्रैक और फील्ड एथलीट जैकब वाडलेज्च 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने भी अपनी जगह को पक्का कर लिया है। नीरज के अलावा जूलियन वेबर भी 14 अंकों पर हैं और डायमंड लीग के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए कड़ी टक्कर दे रहे हैं। शुरुआती थ्रोज में नीरज लुसाने डायमंड लीग में काफी पीछे चल रहे थे, पहले 4 थ्रो में नीरज 85 मीटर मार्क तक छूने में असफल रहे थे। फिर 5 वें थ्रो में नीरज ने 85.58 मीटर दूरी तक भाला फेंका और अपने अंतिम थ्रो में पूरी जीजान लगाकर 89.49 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। भले ही नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 के सिल्वर मेडल थ्रो (89.45) से बेहतर थ्रो फेंका लेकिन अभी भी वे अपने पर्सनल बेस्ट यानी 89.94 मीटर को क्रॉस नहीं कर सके हैं, जो कि उन्होंने साल 2022 के स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था।

pt dl

मालूम हो कि ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में कुल 6 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। डायमंड लीग का फाइनल 12-13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। उससे पहले 5 सितंबर को ज्यूरिख लेग होगा जिसमें नीरज एक बेहतरीन थ्रो फेंक कर फाइनल में सीट पक्की कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो अभी भी नीरज अपने अन्य प्रतिद्वंदियों – जूलियन वेबर, आर्टूर फेल्नर, एंड्रियन मार्डारे, रोडरिक जेनकी डीन (जापान) आदि से पॉइंट्स टेबल में काफी आगे हैं। फैंस को नीरज से 90+ मीटर थ्रो की उम्मीदें हैं।

IMAGE SOURCE : WORLD ATHELETICS

यह भी पढ़ें :

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा जल्द फिर दिखेंगे जेवलिन एक्शन में, पेरिस की कसर लुसाने डायमंड लीग में करेंगे पूरी !

PARIS OLYMPICS 2024 : जेवलिन थ्रो के फाइनल में NEERAJ CHOPRA…