भारत के दिग्गज बल्लेबाज Murali Vijay ने कोविड का वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया है। इस कारण से मुरली विजय ने Syed Mushtaq Ali Trophy में भाग लेने से मना कर दिया। मुरली विजय Covid-19 वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते और खुद को बायो बबल से दूर रखाना चाहते हैं। यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा हैै लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। इसलिए मुरली विजय ने वैक्सीन और बायो बबल से बचने के लिए क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुरली विजय वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों का वैक्सीनेशन जरूरी है। इसके अलावा किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत से एक सप्ताह पहले ही खिलाड़ियों को बायो बबल में शामिल होना होता है और तब तक बायो बबल में रहना होता है जब तक टीम टूर्नामेंट में बनी रहती है। विजय बायो बबल और वैक्सीन के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने उनके नाम पर विचार नहीं किया।
कौन हैं Akshay Karnewar जिन्होंने Syed Mushtaq Ali Trophy में मचाया तहलका?
BCCI के नियमों का करना होगा पालन
BCCI के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक, भारत के घरलू क्रिकेट में कोरोना का वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। इसके बाद उन्हें बायो बबल में रहकर क्रिकेट खेलना होगा। बोर्ड ने राज्य संघों को भी इन नियमों का कड़ाई से पालन का आदेश दिया है।
2018 में खेला था आखिरी टेस्ट
मुरली विजय भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। साल 2008 में अपने करियर का आगाज करने वाले विजय ने 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। अभी तक खेले 61 टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 38.28 की औसत के साथ 3982 रन दर्ज हैं। 105 पारियों में उनके बल्ले से 15 अर्धशतक और 12 शतक देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy में Akshay Karnewar का कहर जारी, एक दिन पहले ही बनाया था अविश्वसनीय रिकॉर्ड
Rohit Sharma बने Team India के नए T20I कप्तान, New Zealand के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ एलान