IPL 2022 के शुरू होने से पहले ही Mumbai Indians के कप्तान Rohit Sharma ने बताया कि वो Ishan Kishan के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे। रोहित और टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो इस सीजन में किस बल्लेबाज के साथ पारी की शुरुआत करेंगे तो उन्होंने ईशान किशन का नाम लिया। मुंबई इंडियंस को आईपीएल में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।
Mumbai Indians के कप्तान और कोच ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर कहा कि वह टीम के लिए ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हैं। उनके अलावा हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी कहा कि ईशान और रोहित की अच्छी जोड़ी जमेगी। कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित और ईशान की अच्छी जोड़ी है। ईशान एक विकेट कीपर बल्लेबाज भी हैं और ऐसे बहुत कम विकेटकीपर हैं जो टॉप 3 में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस स्क्वॉड
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, आर्यन जुयाल, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फैबियन एलन, बेसिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, टाइमल मिल्स, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद अरशद खान, डेनियल सैम्स।
संबंधित खबरें